Heritage train : क्या आपने लिया है पातालपानी-कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन का आनंद? हेरिटेज ट्रेन शुरू

Heritage train : मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हैरिटेज ट्रैक पर चलने वाली पातालपानी-कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, खासकर वे लोग जो इन्दौर के आसपास रहते हैं, वे तो इसमें सफ़र करने का मौका बिल्कुल नहीं गंवाना चाहते। इस ट्रेन को लेकर पर्यटकों का उत्साह भी ज़बरदस्त है। लगातार इसकी टिकट की डिमांड बढ़ती ही जा रही है।

लगभग ढाई घंटे का होता है इस ट्रेन का यह खुबसूरत सफ़र

पातालपानी-कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन हर दिन पातालपानी से सुबह 11.05 बजे रवाना होती है और पर्यटकों को विंध्य की पहाड़ियों, मॉनसून की खूबसूरती, आकर्षक टनलों और अनगिनत प्राकृतिक नजारों का दीदार कराते हुए दोपहर 1.25 बजे कालाकुंड पंहुचाती है।

विस्टाडोम कोच है पातालपानी-कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन का मुख्य आकर्षण

हेरिटेज ट्रेन के पर्यटकों के सफर को यादगार और आरामदायक बनाने के लिए इसमें जर्मन तकनीक पर आधारित ए.सी. विस्टाडोम कोच लगाए गए हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक मुख्य केंद्र हैं। इन कोच की कईं विशेषताएं हैं, जैसे इनमें बड़े साइज के ग्लास विंडो, ट्रैलिंग विंडो, स्नैक्स टेबल और साइड पेंट्री, कोच के बाहरी भाग पर आकर्षक पी.वी.सी. शीट से डेकोरेशन आदि है। इसके अतरिक्त ट्रेन में पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए हर एक कोच में स्वच्छ टॉयलेट भी उपलब्ध कराई गई है।

इस वर्ष 20 जुलाई से शुरु हुई थी बुकिंग, हजारों लोग कर चुके हैं सफ़र

इस मॉनसून सीजन में पातालपानी-कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन की यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई 2024 से उपलब्ध था। ताज़ा जानकारी मिलने तक कईं यात्री इसका आनंद ले चुके हैं। रतलाम मंडल के अनुसार इस ट्रैन की पॉपुलैरिटी इतनी है कि महज 13 दिन के भीतर ही लगभग सात हजार लोगों ने इस हेरिटेज ट्रेन (पातालपानी-कालाकुंड) का आनंद लिया है। महज कुछ ही दिनों में अभी तक रेलवे को इस हेरिटेज ट्रेन से लगभग 7 लाख रुपए से भी अधिक का राजस्व मिल चुका है।

वर्तमान समय में लगभग सभी दिन ट्रेनों में लंबी चल रही है वेटिंग

पर्यटकों की सुविधा के लिए और वेटिंग समय को कम करने के लिए पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन (Heritage Train Patalpani to Kalakund ) में कुछ अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं और साथ ही इसे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी चलाया जा रहा है, मगर इससे भी कुछ खास असर नहीं हुआ है। ट्रेन में सीट के लिए अब भी लंबी वेटिंग चल रही है। वेटिंग क्लीयर न होने के कारण कईं पर्यटकों को अपना प्लान बदलना पड़ रहा है।

मंडल पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेन की वेटिंग कम करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा नॉन एसी कोच भी लगाए गए हैं और फिलहाल इसका संचालन सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी किया जा रहा है, लेकिन इन सब प्रयासों के बावजूद भी इस ट्रेन की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इसमें आगामी तीन सप्ताह तक के लिए वेटिंग चल रही है।

2018 में हुई पातालपानी-कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन की शुरुआत

मध्य प्रदेश की इस पहली हेरिटेज ट्रेन का संचालन 25 दिसंबर 2018 को प्रारंभ हुआ था, तब से लेकर अब तक यह लगातार अपने आप को बेहतर कर रही है। वस्तुतः कॉरोना महामारी के दौरान अप्रैल 2020 में इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था लेकिन 2022 में दोबारा दुगने उत्साह के साथ इस ट्रेन का संचालन शुरू किया गया, और तब से अभी तक इसका संचालन जारी है।

Trave : मध्य प्रदेश में घूमने के 10 सबसे लोकप्रिय और प्रमुख पर्यटन स्थल, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए

Leave a Comment