MP waterfall : रामपुरा कला का खूबसूरत झरना, भोपाल और इंदौर के बीच स्थित है, मॉनसून में यहां आते हैं हजारों लोग

MP waterfall : MP tourism, दोस्तों मॉनसून का मौसम और मध्य प्रदेश अपने आप में किसी भी डेडली कॉम्बिनेशन से कम नहीं है, और इसका कारण है यहां की मनमोहन खूबसूरती। वैसे तो हमारा पूरा देश ही इस मौसम में खूबसूरती की एक चादर से खुद को ढक लेता है मगर हर किसी के लिए देश के अलग अलग कोनों में स्थित खूबसूरत स्थानों पर घूमने जाना संभव नहीं होता है। इसीलिए हमने अपने Blog के जरिए travel blogs की यह सीरीज शुरू की है जिसके माध्यम से आप विभिन्न स्थानों की घर बैठे जानकारी ले सकते हैं और अपने आसपास स्थित स्थानों पर घूमने भी जा सकते है।

आज हम हमारे देश में स्थित एक और ऐसे ही स्थान की चर्चा करेंगे जहां आप इस मौसम में घूमने जा सकते हैं और प्रकृति की गोद में होने सा अहसास पा सकते हैं। यहां मॉनसून के मौसम में हर साल हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं और यहां के प्रसिद्ध झरनों में नहाने का आनंद लेते है।

MP Tourism : यहां है मध्य प्रदेश का मिनी गोवा, इस मानसून में जाएं अपने पार्टनर के साथ प्रकृति के नजारे मन को मोह लेंगे

MP waterfall, रामपुरा कला का खूबसूरत झरना

जिस जगह की हमने ऊपर चर्चा की है वह इंदौर-भोपाल के लगभग बीच में अवस्थित है। रामपुरा कलां नामक यह गांव मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में (आष्टा तहसील में) स्थित है। इस गांव में कईं ऐसे दर्शनीय स्थल हैं जो पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते हैं।

रामपुरा स्थित प्रमुख पर्यटक स्थल

प्रसिद्ध झरने– रामपुरा कलां में कईं झरने मौजूद है लेकिन ज्यादातर पर्यटक रामपुरा-आंवलीखेड़ा मार्ग पर स्थित झरने (जिसे ग्रामीण जन लोट्या नाम से जानते है) पर ही जाना पसंद करते हैं। इसका प्रमुख कारण है यहां तक पर्यटकों की आसानी से पंहुच और सुरक्षा। इस झरने के अलावा रामपुरा में और भी कईं झरने स्थित हैं जहां आप किसी भी ग्रामीण से जानकारी लेकर पंहुच सकते हैं। झरनों के अलावा जंगल में थोड़ा सा ट्रैक कर आप दो नदियों के संगम स्थान (मेल) तक भी जा सकते हैं जो कि प्रकृति के बीच एक अत्यंत सुंदर स्थान है।

प्रसिद्ध हनुमान मंदिर

यदि आप अपने आसपास मौजूद अशांति से परेशान है और किसी शांत वातावरण की तलाश में है तो आप यहां के मंदिरों में आकर ध्यान लगाकर खुद से बातचीत कर सकते हैं और आपके मन की अशांति दूर कर सकते हैं। वैसे तो गांव में कईं मंदिर हैं मगर इस तरह की शांति के लिए आपको जंगल स्थित हनुमान जी के मंदिर में जाना होगा। कईं पहाड़ों के बीच में स्थित इस मंदिर में आप और प्रकृति के बीच कोई नहीं होगा जो आपको डिस्टर्ब करेगा। यहां तक जाने के लिए आप अपने निजी वाहन का प्रयोग कर सकते है।

कामधेनु गौ शाला

गांव में एक गौ-शाला भी है जहां पर आप गौ सेवा में अपनी भागीदारी दर्ज करा सकते हैं और समझ सकते है कि गौ पालन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को कैसे संचालित किया जाता है।

कुसमानिया घाट

रामपुरा के पास ही कन्नौद-आष्टा रोड पर यह स्थान (कुसमानिया घाट) अवस्थित है, यहां से आप विंध्याचल पर्वत के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते है।

इन स्थानों के अलावा रामपुरा के जंगलों की ट्रैकिंग भी कर सकते हैं और प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं। साथ ही रामपुरा के पास ही आंवलीखेड़ा में भी एक प्रसिद्ध view point है जहां से आप जंगल को अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में देख सकते हैं।

स्थानीय निवासियों का बहुत अच्छा है व्यवहार

किसी भी स्थान पर घूमने जाने के लिए सबसे जरूरी होता है कि वह कितना सुरक्षित है। क्योंकि अक्सर लोग अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताने के लिए इस तरह के स्थानों पर जाना पसंद करते हैं। इस मामले में रामपुरा ग्राम सर्वश्रेष्ठ है, यहां की सबसे अच्छी बात यह है कि इस गांव के लोग बहुत स्वगतातुर हैं और अपने गांव में आने वाले हर पर्यटक का दिल खोलकर स्वागत करते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर बाहर से आने वाले लोगों की मदद करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।

रामपुरा तक कैसे पंहुचे?

यहां तक पंहुचने के लिए आप सड़क मार्ग का प्रयोग कर सकते है। इंदौर-भोपाल मार्ग पर स्थित आष्टा से आप कन्नौद-आष्टा रोड का प्रयोग कर (आष्टा नगर से मात्र 25 KM दूर) इस मनमोहक स्थान तक पहुंच सकते हैं और अनगिनत मनमोहक नजारों का स्वाद ले सकते हैं।

MP tourism : मानसून में जन्नत है यहां मध्य प्रदेश के 5 खूबसूरत है हिल स्टेशन जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए

Leave a Comment