MP Tourism : MP में स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही शुरू होगा धार्मिक पर्यटन टूरिज्म पैकेज

MP Tourism : पर्यटकों के लिए प्रदेश में जल्द ही शुरु होगा धार्मिक पर्यटन टूरिज्म पैकेज–मध्य प्रदेश सरकार में पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने मंत्रालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि हमारे राज्य में धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पर्यटन के ऐसे अनेकों दर्शनीय स्थल हैं। विश्व पटल पर अंकित इन अद्भुत स्थलों को पूरी दुनिया से लोग देखने के लिए आते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के पास ऐसे भी बहुत से अनछुए धार्मिक और पर्यटन स्थल है जो रमणीय और अद्भुत तो है मगर लोगों की पंहुच से न सिर्फ दूर है बल्कि पर्यटकों के लिए इन स्थलों की पर्याप्त जानकारी भी उपलब्ध नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इन स्थलों तक आमजन की आसानी से पंहुच सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही प्रदेश सरकार एक धार्मिक पर्यटन टूरिज्म पैकेज को शुरू करने जा रही है।

मुख्यमंत्री की समक्ष जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी कार्ययोजना

श्री लोधी ने जानकारी दी है कि महत्वाकांक्षी धार्मिक पर्यटन टूरिज्म पैकेज की कार्य-योजना को जल्द ही मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा और इसमें विभिन्न चिन्हित स्थलों के रूट तय कर यहां के लिए बस की व्यवस्था की जायेगी। धर्मस्व विभाग जिस तरह से तीर्थ दर्शन योजना को प्रोत्साहित करता है जिससे राज्य में धार्मिक पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिला है,

वैसे ही प्रदेश में इस योजना के शुरू होने से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश टूरिज्म की होटलों के मैन्यू में स्थानीय व्यंजनों को स्थान दिया जाएगा, इससे लोकल क्यूसिन को बढ़ावा मिलने के साथ साथ रोज़गार के अनेक अवसर भी सृजित होंगे।

पर्यटकों को मिले बेहतर सुविधाएं

श्री लोधी ने सभी होटलों में प्लास्टिक फ्री पानी की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए भी दिए ताकि प्रदेश में सस्टेनेबल टूरिज्म को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले। साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिया कि जिन स्थानों पर पर्यटकों का आवागमन ज्यादा है, वहां पर अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कराए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन जिलों में पर्यटन स्थल हैं उनके आस-पास स्वागत द्वार बनाए जाएं और इनमें उस पर्यटन स्थल की विस्तृत जानकारी अंकित की जाएं।

प्रमुख सचिव (पर्यटन) श्री शिव शेखर शुक्ला ने पिछले कुछ महीनों में विभाग द्वारा अर्जित विशिष्ट उपलब्धियों की जानकारी भी दी, जो निम्नलिखित है–

  1. विभाग द्वारा महिलाओं के लिये सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के तहत 74 कार्य-शालाओं का आयोजन कर 3986 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।

02.स्कूल एवं महाविद्यालय की लगभग 12 हज़ार बालिकाओं और युवतियों को आत्मरक्षा (self defence) का प्रशिक्षण दिया गया।

पर्यटन केंद्रों पर महिला कार्यकर्ताओं/हितधारकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न पर्यटन उद्यमों से संबंधित करीब 2600 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया।

Travel in MP : मध्य प्रदेश में घूमने के 10 सबसे लोकप्रिय और प्रमुख पर्यटन स्थल, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए

Leave a Comment