Top 10 Places To Visit In Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में घूमने के टॉप 10 स्थान

Top 10 Places To Visit In Himachal Pradesh : मार्च के महीने से हिमाचल प्रदेश में गर्मी (Summer in Himachal Pradesh) की शुरुआत मानी जाती है, गर्मी के मौसम में पूरा भारत जहां तप रहा होता है, वहीं हिमाचल प्रदेश के अनेकों पर्यटक स्थल (Tourist places of Himachal Pradesh) यहां का सुहाना मौसम, पिघलती बर्फ, खिलते फूल, साफ आसमान और खूबसूरत वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

यही कारण है कि गर्मी के बढ़ने से पहले यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जाती है, जो भारत में चरम गर्मी से पहले घूमने के लिए एक आदर्श स्थान है (Best places to visit in himachal pradesh)। 

गर्मियों में हिमाचल प्रदेश क्यों जाएं (Why visit Himachal Pradesh in Summer) ?

गर्मियों के दौरान हिमाचल प्रदेश जाने के अनेकों कारण (Reasons behind visiting Himachal Pradesh in Summer) हो सकते हैं, जैसे- 

वहां न ज्यादा ठंड और न ही ज्यादा गर्मी होने के कारण मौसम अत्यंत सुखद रहता है। 

गर्मियों की शुरुआत में बहुत कम पर्यटक होने के कारण यात्रा अनुभव काफी अच्छा हो सकता है।

शुरुआत में आपको ठहरने के लिए काफी सस्ती जगहें और कम भीड़-भाड़ वाले आकर्षण मिल सकते हैं।

गर्मियों के दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में खिलते वसंत के रंग देखने को मिलते हैं।

आप भी इस साल गर्मी के मौसम में हिमाचल प्रदेश जा सकते हैं, यहां पर अनेकों खूबसूरत स्थल मौजूद है, इस लेख हम आपको हिमाचल प्रदेश के टॉप 10 घूमने लायक स्थानों (Top 10 places to visit in Himachal Pradesh) की जानकारी देंगे, यह प्रमुख पर्यटन स्थल निम्नलिखित है-

1. शिमला (Shimla tour guide) –

मार्च के दौरान पहाड़ों की रानी शिमला (Queen of hills Shimla) का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, यहां पर आप अत्यंत सुखद जलवायु का आनंद ले सकते हैं। शिमला में घूमने के लिए अनेकों स्थान (Places to visit in shimla)हैं, यहां के कुछ प्रमुख स्थानों में मॉल रोड(Mall Road), कुफरी (Kufri), जाखू मंदिर (Jakhu Temple) और द रिज (The Ridge) आदि शामिल है।

इन स्थानों के अलावा यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं तो शिमला की खूबसूरत वादियों में वसंत के फूलों और मनोरम पर्वतीय दृश्यों का आनंद लेने के लिए भी जा सकते हैं।

2. मनाली (Manali tour guide)-

गर्मी का मौसम मनाली जाने वाले लोगों के लिए बर्फ और रोमांच से भरपूर होता है। कईं बार यहां अत्याधिक बर्फबारी होने के कारण रोहतांग दर्रा (Rohtang pass tourist places) बंद मिल सकता है, लेकिन आप सोलंग घाटी में चलने वाली विभिन्न बर्फ गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं (snow activities in Solang valley)। इनके अलावा आप मनाली के अन्य स्थानों (मैं tourist places of Manali), जैसे- हडिम्बा मंदिर (Hadimba Temple), मनु मंदिर और ओल्ड मनाली (old Manali) भी जा सकते हैं।

मनाली रोमांच प्रेमियों के लिए भी एक अच्छा स्थान है, यहां स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और ज़ोरबिंग (skiing, paragliding, and zorbing in Manali) जैसे अनेकों एडवेंचरस एक्टिविटीज (Adventurous activities in Manali) पर्यटकों को आकर्षित करती है।

3. धर्मशाला और मैकलियोडगंज (Dharamshala & McLeod Ganj tourist spots)-

हिमाचल प्रदेश की वादियों में यदि आप तिब्बती वाइब्स (Tibetian vibes in Himachal Pradesh) को अनुभव करना चाहते हैं तो आपको धर्मशाला और मैकलियोडगंज की यात्रा जरूर करनी चाहिए। यदि आप शांतिपसंद व्यक्ति हैं तो आप यहां जाकर नामग्याल मठ और त्सुगलागखांग परिसर (Namgyal Monastery and Tsuglagkhang Complex) सहित अनेकों शांतिपूर्ण मठों में जाकर मेडिटेशन और अप्रतिम शांति का अनुभव कर सकते हैं।

इन सबके अलावा आप धर्मशाला में अनेकों स्थानों को देख (Places to visit in Dharmshala) सकते हैं, जैसे- यहां के विश्वप्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम (Dharmshala Cricket stadium), भागसू झरना (Bhagsu falls) और त्रिउंड ट्रेक (Triund Trek) आदि। साथ ही गर्मी के दौरान योग रिट्रीट और ध्यान करने के लिए भी आप यहां जा सकते हैं।

4. कुल्लू (places to visit in Kullu)-

हिमाचल प्रदेश में स्थित कुल्लू एक बेहद खूबसूरत स्थान है, जहां आप इस साल गर्मी की छुट्टियों में जा सकते हैं। यहां के प्रसिद्ध स्थानों में देवताओं की घाटी (Valley of Gods)

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (Great Himalayan National park), अनेकों प्रसिद्द ट्रैक आदि का आनंद ले सकते हैं। 

कुल्लू ट्रिप (Kullu Trip guide) के दौरान आप ब्यास नदी पर रिवर राफ्टिंग (River Rafting in Beas river) का आनंद भी ले सकते हैं। साथ ही आप यहां के प्रसिद्ध बिजली महादेव मंदिर और रघुनाथ मंदिर भी जा सकते हैं।

5. डलहौजी (Places to visit in Dalhousie) –

डलहौजी अपने औपनिवेशिक आकर्षण और खजियार घास के मैदानों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर आपको अंग्रेजों के समय का आर्किटेक्चर देखने को मिलेगा।

खजियार को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड (Khajjiar mini Switzerland of India) भी कहा जाता है, खजियार जाकर आप यहां के खूबसूरत हरे-भरे परिदृश्यों का आनंद ज़रूर लें।

साथ ही यहां के प्रसिद्ध सेंट जॉन चर्च (St. George Church), हिमालय पर्वत के शानदार नज़ारे और पंचपुला झरने (Panchpula falls) की यात्रा भी आपको बहुत अच्छा अनुभव दे सकती है।

6. स्पीति घाटी (places to visit in Spiti valley)-

स्पीति घाटी को बर्फ से ढका स्वर्ग (Snow covered Paradise) भी कहते हैं। लाइफ में एडवेंचर चाहने वाले लोगों के लिए यहां की यात्रा बहुत रोमांचक हो सकती है। यहां पर मार्च के महीने में भी बहुत ठंड होती है (-5 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच) लेकिन यहां का परिदृश्य बहुत जादुई होता है, जो किसी स्वर्ग के नज़ारे से कम नहीं होता।

यहां के प्रसिद्ध स्थानों (must visit places in Spiti valley) में की मठ (Key monastery), चंद्रताल (chandrataal), पिन वैली (Pin Valley) आदि शामिल है, यदि आप स्पीति जाएं तो इन स्थानों की यात्रा अवश्य करें।

7. चंबा (Places to visit in Chamba)-

चंबा को हिमाचल का छिपा हुआ रत्न (hidden gem of Himachal) भी कहा जाता है। अपनी खूबसूरत वादियों के कारण यह स्थान भी भारत के सबसे खूबसूरत जगहों में आ सकता है। 

यदि आप चंबा की यात्रा करें तो सच पास का ट्रैक (Sach pass Trek) और यहां के चामुंडा देवी (Chamunda Devi temple Chamba)और लक्ष्मी नारायण मंदिर (Laxmi Narayan Temple Chamba) सहित अनेकों ऐतिहासिक मंदिरों का आनंद ज़रूर लें।

8. तीर्थन घाटी (Places to visit near Tirthan Valley)-

हिमाचल प्रदेश में स्थित तीर्थन घाटी को प्रकृति प्रेमियों का स्वर्ग (Paradise of nature lovers) कहा जाता है, कम भीड़भाड़ के कारण इसे एक आदर्श विश्राम स्थल बनाता है। यह स्थान प्रकृति प्रेमियों को बहुत आकर्षित करता है क्योंकि यहां आकर वो लंबी पैदल यात्रा, दूरदराज के गांवों की खोज, ट्राउट मछली पकड़ने जैसी अनेक देशी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। 

इनके अलावा तीर्थन घाटी के आसपास (Tirthan Valley tourist spots) कईं खूबसूरत स्थान मौजूद हैं, जैसे- जिभी(Jibhi), जालोरी दर्रा (Jaalori pass), सेरोलसर झील (Sarolsar lake) आदि।

9. कसौली (Places to visit near Kasauli)-

कसौली/ कसौल हिमाचल प्रदेश के करीब रहने वाले लोगों के लिए एक वीकेंड एस्केप हैं। कसौली में आप अंग्रेजो के युग की वास्तुकला के साथ प्रकृति के बीच मौजूद एक शांतिपूर्ण वातावरण का आनंद ले सकते हैं। छुट्टियों में आप भी यहां जाकर गिल्बर्ट ट्रेल (Gilbert trail kasauli) और मंकी पॉइंट (Monkey Point Kasauli) का अन्वेषण ज़रूर करें।

10. पालमपुर (Places to visit near Palampur)-

हिमाचल का यह खूबसूरत स्थान अपने चाय बागान (Tea Gardens of Palampur) और प्राकृतिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है।

पालमपुर (Palampur tourist spots) प्रकृति प्रेमियों और फ़ोटोग्राफ़रों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। आप भी यहां के हरे-भरे चाय बागानों और सुंदर पहाड़ी दृश्यों का आनंद लेने के साथ ही अंद्रेटा पॉटरी (Andretta Pottery Palampur), ताशी जोंग मोनेस्ट्री (Tashi Jong Monastery palanpur) और बैजनाथ मंदिर (Baijnath temple Palampur) जा सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश कैसे पहुंचे (How to reach Himachal Pradesh)?

हिमाचल प्रदेश आने के लिए आप विभिन्न माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं, जैसे-

  • हवाई मार्ग से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh by air)-
  • वैसे तो हिमाचल प्रदेश में तीन प्रमुख हवाई अड्डे हैं, लेकिन अलग अलग स्थानों से इनकी कनेक्टिविटी काफ़ी सीमित है। इसलिए सबसे अच्छा विकल्प चंडीगढ़ या दिल्ली के लिए उड़ान भरना और वहां से बस टैक्सी लेकर यहां पहुंचना।
  • कांगड़ा/ गग्गल हवाई अड्डा (Kangra/Gaggal Airport ) – यह एयरपोर्ट धर्मशाला और मैकलॉडगंज के सबसे नज़दीक है (Airportnear Dharamshala and McLeod Ganj)।
  • भुंतर/ कुल्लू हवाई अड्डा (Bhuntar/ Kullu Airport) – यह (Airport near Kullu and Manali) एयरपोर्ट कुल्लू और मनाली के सबसे नज़दीक ( लगभग 50 किमी)।
  • जुब्बड़हट्टी/ शिमला हवाई अड्डा (Jubbarhatti / Shimla Airport)
  • सबसे अच्छा विकल्प अपने घर के नज़दीकी एयरपोर्ट से चंडीगढ़ या दिल्ली के लिए उड़ान भरें और वहां से बस, कैब या ट्रेन लेकर हिमाचल पहुंचे।
  • ट्रैन से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh by train)-
  • दिल्ली, चंडीगढ़ या अमृतसर से ट्रैन के द्वारा हिमाचल के विभिन्न शहरों तक पहुंचा जा सकता है।
  • यहां पर कालका-शिमला टॉय ट्रैन (Kalka- shimla toy train) का आनंद भी ज़रूर ले।
  • सड़क मार्ग से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh by road)-
  • दिल्ली, चंडीगढ़ और अमृतसर से होते हुए सड़क मार्ग द्वारा आप हिमाचल के विभिन्न शहरों, जैसे- शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी आदि तक पहुंच सकते हैं।
  • यहां तक आप प्राइवेट टैक्सी या हिमाचल रोड़वेज की बसों के माध्यम से पहुंच सकते हैं।

Leave a Comment